रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। चंदनकियारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने आजसू की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक अब वे झामुमो का दामन थामने वाले हैं, इसके अलावा जमुआ से वर्तमान विधायक केदार हाजरा भी आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे।

उमाकांत रजक ने कुछ दिन पहले ही हेमंत से की थी मुलाकात
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही आजसू के पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी, उसके बाद से ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि वो जल्द ही झामुमो का दामन थामने वाले हैं। साल 2009 में वे चंदनकियारी से चुनाव लड़े थे, उस वक्त उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमर बाउरी को हराया था। अमर बाउरी फिलहाल नेता प्रतिपक्ष हैं। साल 2019 के चुनाव में उन्होंने 9,211 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

केदार हाजरा भाजपा की जमुआ सीट से तीन बार के विधायक हैं। साल 2019 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की मंजू कुमारी को 18 हजार से अधिक वोटों से हराया था, लेकिन मंजू कुमारी ने हाल ही में अपने पिता के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया, जिसके बाद से ही ये चर्चा तेज हो गयी थी। वर्तमान सीटिंग विधायक का टिकट बीजेपी काट सकती है। झारखंड गठन के बाद से केदार हाजरा बीजेपी की टिकट पर साल 2019, 2014 और 2005 में चुनाव जीत चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version