हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 16 लाख 50 हजार रूपये बरामद किया है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए चंपारण जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार शाम को चौपारण थाना के चोरदाहा चेक पोस्ट पर पंचायत सचिव केदार साव एवं सहायक निरीक्षक राज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी टीम की ओर से वाहन चेकिंग की गई।

इस दौरान इरटिगा कार वाहन संख्या ( जेएच 02 बीभी0702 )को रोककर वाहन की जांच की गई। इस दौरान वाहन में सवार एक व्यक्ति आकृति कनौजिया के पास रखे एक सूटकेस से कुल नकद राशि सोलह लाख पचास हजार रुपये बरामद की गई है ।

वह दक्षिण दिल्ली का रहनेवाला है। इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। श्री कनौजिया के पास इस नकद राशि के संबंध में कोई संतोषजनक दस्तावेज या औचित्य का प्रमाण नहीं था।

स्टैटिक टीम के दंडाधिकारी केदार साव की ओर से विधिवत तरीके से बरामद नकद राशि को जब्त करते हुए जब्ती सूची तैयार की गई है। और मामले की जांच की जा रही है। छापेमारी टीम में संजय कुमार यादव, अंचल अधिकारी, चौपारण,पुलिस अवर निरीक्षक सरोज सिंह चौधरी, थाना प्रभारी, चौपारण सहित कई जवान शामिल थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version