रामगढ़। रामगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने चोरी की तीन स्कूटी भी बरामद किया है। रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार चोर श्रीकांत मिश्रा रजरप्पा थाना क्षेत्र के कोरचे गांव का रहने वाला है।
रामगढ़ पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान श्रीकांत मिश्रा को पकड़ा। उसके पास से एक्टिवा 3 जी स्कूटी और होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद हुआ है। इसके अलावा एक और चोरी की स्कूटी उसकी निशानदेही पर जब्त की गई है। इसके अलावा स्कूटी चुराने के उपयोग में लाया जानेवाला औजार भी मिला है। बुधवार को पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर हुई चोरी की वारदात में इसकी संलिप्तता होने की संभावना है। इस बिंदु पर भी आगे जांच की जा रही है।

