आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा और अब यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। आयुष्मान के करियर में यह एक और बड़ा मुकाम माना जा रहा है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘थामा’ ने रिलीज के छठे दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले शनिवार को भी फिल्म ने लगभग 13.1 करोड़ रुपये जुटाए थे। ऐसे में फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुल 91.70 करोड़ रुपये पहुंच गया है। हालांकि करीब 150 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म को लागत निकालने के लिए अभी कुछ दूरी तय करनी है, मगर वैश्विक कमाई ने पहले ही फिल्म को बड़ा गौरव दिला दिया है।

‘थामा’ ने अपने पहले ही वीकेंड में वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ का लाइफटाइम कलेक्शन पीछे छोड़ दिया है। मैडॉक फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म अब ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ के बाद चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म बन चुकी है। फ़िल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। आयुष्मान और रश्मिका के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल की दमदार मौजूदगी ने कहानी में तड़का लगाया है। साथ ही वरुण धवन का कैमियो दर्शकों के लिए एक सरप्राइज़ गिफ्ट साबित हुआ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version