पूर्वी चंपारण। बिहार में पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अज्ञात अपराधियो ने साइबर कैफे संचालक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गुरमीत मठवा टोला निवासी हीरालाल राम के पुत्र अनिल कुमार (25) के रूप में हुई है। उसका शव उसके घर से 3 किलोमीटर दूर सपही टोला स्थित खेत में मिला है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है।परिजनों के अनुसार,अनिल को किसी ने फोन कर बुलाया था,मृतक के बड़े भाई नागेंद्र राम ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 6 बजे अनिल ने उन्हें फोन कर भाभी की दवा लाने के लिए कहा था। इसके बाद शाम 7:30 बजे किसी अन्य व्यक्ति का फोन आने पर अनिल गांव के एक लड़के को साथ चलने के लिए बोला, लेकिन वह लड़का खाना खाने की बात कहकर रुक गया।

इसके बाद अनिल अकेले ही चला गया। देर रात तक घर नही लौटने पर अनिल की पत्नी ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। सुबह परिजनों को अनिल के ही नंबर से फोन आया, जिसमें बताया गया कि अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और उसका शव खेत में पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने अनिल को खून से लथपथ पाया।घटनास्थल पर अनिल का मोबाइल और आधार कार्ड से पैसे निकालने वाली मशीन मिली, लेकिन उसकी पल्सर बाइक गायब थी। परिजनो ने बताया कि मृतक अनिल की शादी एक साल पहले तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में हुई थी और उनका कोई बच्चा नहीं था। वह छह भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनो के अनुसार अनिल एक संघर्षशील लड़का था,वह छोटी सी गुमटी में साइबर कैफे चलाता था और आधार कार्ड के माध्यम से लोगो के पैसे निकालने का काम करता था।

घोड़ासहन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना स्थल से एक खोखा बरामद हुआ, परिजन के तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं मिला है।फिलहाल घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया है।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग सामने आ रहा है।जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है,जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version