रामगढ़। रामगढ़ जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र में चेनगड्डा गांव के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। शनिवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर रही है। ओपी प्रभारी अख्तर अली ने बताया कि एक कुट्टी दुकान के पास महिला का शव होने की सूचना मिली थी। संदिग्ध अवस्था में मिली लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके साथ कुछ अनहोनी हुई थी। कुट्टी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया है। शुक्रवार की देर रात एक ट्रक ड्राइवर और महिला के बीच हो रही हाथापाई से स्पष्ट है कि महिला के साथ मारपीट की गई है। लेकिन हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद नहीं हुई है। ट्रक का नंबर भी पुलिस को मिला है। इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल महिला की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीर विभिन्न थाना क्षेत्र और गांव में भेजी गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया है।

कुट्टी दुकान के मालिक सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उसके मजदूरों ने सबसे पहले शव देखी। इसके बाद जब सुरेंद्र कुशवाहा पहुंचे तो पुलिस को इसकी सूचना दी। उन लोगों ने कुट्टी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद महिला की पहचान तो नहीं की, लेकिन ट्रक का नंबर पुलिस को जरूर उपलब्ध करा दिया। महिला कहां से आई थी इसका पता उन्हें नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version