पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित गुवा रेलवे मार्केट स्थित डाकघर में पदस्थापित तत्कालीन उप डाकपाल विकास चंद्र कुलिला (46 ) को पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपये की फर्जी निकासी के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं के खाताधारकों की राशि का दुरुपयोग कर जुए में हार गया।

उक्त मामला बीते एक फरवरी 2023 से 19 जून 2025 के बीच का है। इस अवधि में आरोपित ने 50,56,473/- (पचास लाख छप्पन हजार चार सौ तिहत्तर रुपये) की फर्जी निकासी की गई थी। इस संबंध में डाक निरीक्षक सुमन कुमार सांमता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर गुवा थाना कांड संख्या 34/2025 अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। जांच के क्रम में यह खुलासा हुआ कि आरोपित विकास चन्द्र कुलिया ने फर्जी निकासी की गई राशि से ऑनलाइन जुए के ऐप – डेल्टा एक्सचेंज और धूम 999 कैसिनो पर लाखों रुपये गंवाए। इसके अलावा, उसने स्थानीय जुआ स्थलों जैसे मुर्गा पाड़ा हब्बा डब्बा में भी भारी रकम हारी। आरोपित के एसबीआई और डाकघर खातों की जांच में भारी धन लेनदेन का प्रमाण मिला।

पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा (किरीबुरू) के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टुंगरी स्थित आवास पर छापेमारी की गई, जहां से आरोपित को उसकी पत्नी और दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित के पास से ओपो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपित उप डाकपाल विकास चन्द्र कुलिया बहुत ही अच्छे परिवार से जुडे थे । लेकिन गुवा के महौल एवं जुआरी तथा नशेड़ियों ने उन्हें गलत मार्ग पर ले जा भटकाव के दलदल में गिरा दिया ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version