पलामू। उपायुक्त समीरा एस ने बुधवार को समाहरणालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा। उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पांकी से आये शशिकांत यादव ने मज़दूर किसान इंटर महाविद्यालय के प्राचार्या के योगदान नहीं कराने और वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 का अनुदान राशि नहीं देने के संबंध में आवेदन दिया। पिंकी देवी ने आवेदन में कहा कि पिछले 14 महीनों से उसकी ज़मीन पर संतोष गुप्ता की ओर से अवैध कब्जा करने की कोशिश हो रही है। एसडीओ कार्यालय की ओर से दंडाधिकारी नियुक्त कर सीमांकन की कार्रवाई की जाए। इसमें लिखा गया है कि संतोष गुप्ता का अवैध कब्जा है। सीमांकन के बाद भी उनके विरोधी को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया।

गाड़ी खास से आये अशोक साव ने एनएच 75/39 में अधिग्रहण की गयी ज़मीन का मुआवजा नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। हुसैनाबाद की प्रतिमा देवी ने गांव के ही कुछ लोगों पर सरकारी जमीन हड़पने की शिकायत की। जनता दरबार में रिटायर्ड पंचायत सचिव ने अपने एमएसीपी का लाभ दिए जाने को लेकर अनुरोध किया।

विभिन्न अंचलों से कुल 10 से अधिक महिलाओं ने मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का पैसा नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। सभी आवेदनों की जांच के लिए सामाजिक सुरक्षा के यहां भेज दिया गया।

जनता दरबार में भूमि विवाद, सार्वजनिक रास्ता रोकने, अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास दिये जाने, दाखिल खारिज, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा, कल्याण विभाग से संबंधित आवेदन दिया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version