कटिहार। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध, कल्याण समिति के द्वारा स्थानीय शिक्षा निकेतन, बिनोदपुर में वृद्ध व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वृद्ध व्यक्तियों का समाज में योगदान एवं चुनौतियां को लेकर चर्चा की गई।

इस अवसर पर केबी झा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर प्रभु नारायण लाल दास और वासुदेव नायक ने पौधों को जलांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रोफेसर नारायण लाल दास ने कहा कि वृद्ध जनों का सम्मान हर दिन हमारे मन में होना चाहिए, और उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकना अनिवार्य है।

कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए विजय शुक्ला ने मौके पर मौजूद सभी वृद्ध जनों को अंग वस्त्र देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक धीरेन्द्र नाथ झा ने कहा कि वृद्ध व्यक्ति ज्ञान का भंडार है, और उनका अनुभव और समाज के प्रति योगदान का चर्चा और मार्गदर्शन प्राप्त किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम संचालन कर रहे शिव शंकर रमानी ने शिक्षा निकेतन के निदेशक विजय शुक्ला को पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गंगा राम चंद्रवंशी, पूरन मिश्रा, सजल विश्वास, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version