बरवाडीह : शनिवार को भारत सरकार के सहयोग से संचालित उत्तर कोयल परियोजना के अवशेष कार्यों का निरीक्षण करने के लिए भारत सरकार जल आयोग तथा जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग, नई दिल्ली की टीम बरवाडीह पहुंची।टीम के आगमन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क मार्ग से मंडल डैम परियोजना स्थल का दौरा किया। निरीक्षण टीम में भारतीय प्रशासनिक अधिकारी शिल्पा शिंदे (सीएमडी), योगेंद्र पथनकर (मेंबर सेक्रेटरी, सेंट्रल वॉटर कमीशन), एच. एस. सेंगर (चीफ इंजीनियर), संजय शर्मा (सीनियर जीएम) और मानिक घोष शामिल थे।टीम के सदस्यों ने प्रखंड प्रशासन के साथ मिलकर मंडल डैम के ऊपरी और निचले हिस्से का निरीक्षण किया और वहां चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान निर्माण कंपनी के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।।मौके पर अंचलाधिकारी लवकेश सिंह, एसडीपीओ भरत राम थाना प्रभारी अनूप कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version