पूर्वी सिंहभूम। शहर के मानगो बस स्टैंड के पास स्थित पलंग मार्केट में शुक्रवार देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने तेजी से फैलकर कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसमान में धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। लकड़ी, गद्दे, कपड़े और फर्नीचर की दुकानों में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकानदारों को लाखों रुपये की क्षति हुई है।
आग लगने के कारणों को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन प्रभावित दुकानदारों ने घटना के पीछे रंगदारी विवाद की आशंका जताई है। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले ‘शुरू’ नामक एक युवक ने उनसे रंगदारी की मांग की थी और रुपये न देने पर दुकानें जला देने की धमकी दी थी। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि आग लगने से ठीक पहले कुछ संदिग्ध युवकों को बाजार के आसपास घूमते हुए देखा गया था।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

