Close Menu
Azad SipahiAzad Sipahi
    Facebook X (Twitter) YouTube WhatsApp
    Monday, October 13
    • Jharkhand Top News
    • Azad Sipahi Digital
    • रांची
    • हाई-टेक्नो
      • विज्ञान
      • गैजेट्स
      • मोबाइल
      • ऑटोमुविट
    • राज्य
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
    • रोचक पोस्ट
    • स्पेशल रिपोर्ट
    • e-Paper
    • Top Story
    • DMCA
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Azad SipahiAzad Sipahi
    • होम
    • झारखंड
      • कोडरमा
      • खलारी
      • खूंटी
      • गढ़वा
      • गिरिडीह
      • गुमला
      • गोड्डा
      • चतरा
      • चाईबासा
      • जमशेदपुर
      • जामताड़ा
      • दुमका
      • देवघर
      • धनबाद
      • पलामू
      • पाकुर
      • बोकारो
      • रांची
      • रामगढ़
      • लातेहार
      • लोहरदगा
      • सरायकेला-खरसावाँ
      • साहिबगंज
      • सिमडेगा
      • हजारीबाग
    • विशेष
    • बिहार
    • उत्तर प्रदेश
    • देश
    • दुनिया
    • राजनीति
    • राज्य
      • मध्य प्रदेश
    • स्पोर्ट्स
      • हॉकी
      • क्रिकेट
      • टेनिस
      • फुटबॉल
      • अन्य खेल
    • YouTube
    • ई-पेपर
    Azad SipahiAzad Sipahi
    Home»विशेष»घाटशिला में सजने लगा है राजनीतिक अखाड़ा
    विशेष

    घाटशिला में सजने लगा है राजनीतिक अखाड़ा

    shivam kumarBy shivam kumarOctober 13, 2025No Comments6 Mins Read
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram LinkedIn Pinterest Email

    दिग्गजों की फौज ने डेरा डालना शुरू कर दिया
    घाटशिला के आलीशान होटल और रिसोर्ट लगभग बुक
    सड़कों पर दौड़ने लगा है वीआइपी गाड़ियों का काफिला
    अरुण सिंह
    घाटशिला (आजाद सिपाही)। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए भले ही झामुमो और भाजपा ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की है, लेकिन दोनों दलों के प्रत्याशियों का नामांकन 17 अक्टूबर को होगा। इसके लिए आवश्यक कागजी तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक 15 अक्टूबर को रांची में होने वाली है। उसी में पार्टी अपने प्रत्याशी के नाम का एलान करेगी, ऐसा कहा जा रहा है। दूसरी तरफ, प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने पिछले दिनों कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि जल्द ही उम्मीदवार के नाम कि घोषणा की जायेगी।
    झामुमो उम्मीदवार के नामांकन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दलीय नेताओं के साथ मौजूद रहेंगे। इंडी अलायंस के सहयोगी दल यथा कांग्रेस, राजद और कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि भी झामुमो प्रत्याशी के नामांकन में दिखेंगे। दूसरी तरफ भाजपा भी अपने प्रत्याशी की नामांकन सभा को भव्य बनाने की तैयरी में जुटी हुई है। नामांकन के दौरान विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कुछ अन्य प्रमुख नेता दिखेंगे। आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के भी रहने की बात कही जा रही है।

    घाटशिला में एनडीए पर भारी इंडी अलायंस
    घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और इंडी अलायंस के सांगठनिक स्थिति की बात की जाये, तो झामुमो को भाजपा पर बढ़त मिलती दिखाई पड़ रही है। इंडी अलायंस में झामुमो के साथ यहां कांग्रेस एवं भाकपा के संगठन का थोड़ा-बहुत प्रभाव है। भले ही अब कांग्रेस और भाकपा कमजोर हुई हैं, किंतु यह भी नहीं भूलना चाहिए कि घाटशिला सीट का प्रतिनिधित्व भाकपा पांच बार और कांग्रेस चार दफा विधानसभा में कर चुकी है।
    इसके ठीक उलट एनडीए के घटक दल में भाजपा के अलावा आजसू पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और लोजपा शामिल हैं, लेकिन आजसू पार्टी को छोड़ कर जदयू और लोजपा का यहां बिल्कुल भी कोई प्रभाव नहीं है। इसलिए इस उप चुनाव में भाजपा को अपने सहयोगी दलों से बहुत ज्यादा सहयोग मिलने की उम्मीद कम ही जान पड़ती है।

    11 % यानी 26 हजार से ज्यादा कुड़मी वोटर बनेंगे बड़ा फैक्टर
    घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में झारखंड लोकतंत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) भी प्रभावी भूमिका अदा करेगा। वर्ष 2024 के चुनाव में पहली दफा चुनावी रण में उतरी इस पार्टी ने झारखंड के कई नेताओं को अर्श से फर्श और फर्श से अर्श पर लाकर खड़ा दिया था। घाटशिला सीट पर इसके उम्मीदवार रामदास मुर्मू को आठ हजार से अधिक वोट प्राप्त हुए थे। इस उप चुनाव में जेएलकेएम सुप्रीमो विधायक जयराम महतो अपना उम्मीदवार उतारेंगे या नहीं, यह अभी भविष्य के गर्भ में है। जयराम महतो हालांकि अपने एक बयान में कह चुके हैं कि जल्द ही पार्टी इस मुद्दे पर फैसला लेगी। लेकिन भाजपा के सूत्र बताते हैं कि इस बार घाटशिला सीट पर टाइगर जयराम अपने पहलवान को संभवत: चुनावी अखाड़े में नहीं उतारेंगे।
    फिलहाल, झारखंड में आदिवासी एवं कुड़मी के बीच भारी विवाद चल रहा है, यह बात भी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में राजनीतिक पंडित यह मान कर चल रहे हैं कि इस बार कुड़मी वोट झामुमो को मिलने की संभावना काफी कम है। अब ऐसे में अगर जेएलकेएम अपना उम्मीदवार नहीं उतारता है और महतो वोटरों का साथ झामुमो को नहीं मिलता है, तो जाहिर है कि इसका एकतरफा फायदा भाजपा को मिलेगा। बता दें कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2. 55 लाख है और इसमें कुड़मियों की भागीदारी 11 फीसदी यानी 26 से 30 हजार के आसपास है। विधानसभा चुनाव में जीत-हार को प्रभावित करने के लिए वोटरों की यह संख्या काफी मायने रखती है।

    15 के बाद झामुमो उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगते दिखेंगे विक्टर सोरेन!
    स्व रामदास सोरेन के भतीजे विक्टर सोरेन और झामुमो के भावी प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के बीच विवाद की खबरें खूब चलीं, लेकिन अब लगता है कि यह विवाद सुलझने लगा है। झामुमो के एक उच्चपदस्थ नेता की मानें, तो 15 अक्टूबर को केंद्रीय नेतृत्व जैसे ही पार्टी उम्मीदवार का नाम घोषित कर देगा, उसके बाद से विक्टर सोरेन पिछले सारे गिले-शिकवे त्याग करके अपने दल के प्रत्याशी के साथ क्षेत्र में घूमना शुरू करेंगे। वैसे भी, विक्टर खुद अपने कुछ राजनीतिक साथियों से कह चुके हैं कि पार्टी अगर उनके बजाय किसी अन्य को भी प्रत्याशी बनायेगी, तो घोषणा के बाद वे उसके नाम पर वोट मांगेंगे। बता दें कि अपने बड़े पापा रामदास सोरेन के साथ घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में विक्टर सोरेन ही ज्यादातर साथ रहते थे। खासकर झामुमो के युवा कार्यकर्ताओं में विक्टर की अच्छी पकड़ है और इसका लाभ झामुमो प्रत्याशी को मिल सकता है।

    दिग्गजों ने डाला डेरा
    बिहार विधानसभा चुनाव के साथ झारखंड में घाटशिला सीट पर ही उप चुनाव होना है और झामुमो के वरिष्ठ नेता रहे रामदास सोरेन के निधन से खाली हुई इस सीट को पुन: हासिल करने के लिए झामुमो हर एक उपाय करने में लगा है, तो भाजपा भी यहां काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए है। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, भाजपा नेता भानु प्रताप शाही, पूर्व मंत्री अमर बाउरी घाटशिला में डेरा डाल चुके हैं। बाबूलाल मरांडी, आदित्य साहू, कर्मवीर सिंह, प्रदीप वर्मा सरीखे बड़े चेहरों का आना-जाना लगा हुआ है। वहीं अर्जुन मुंडा भी रविवार को घाटशिला पहुंचे थे। इसी प्रकार झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में मंत्री दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनू, प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के अलावा पड़ोस के विधानसभा क्षेत्र बहरागोड़ा, पोटका एवं जुगसलाई के विधायक भी रणनीति का हिस्सा बने हुए हैं।

    होटल और रिसॉर्ट में चुनाव तक नो रूम
    उप चुनाव के मद्देनजर घाटशिला के ज्यादातर आलीशान होटलों को झामुमो और भाजपा ने बुक करवा लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन सहित झामुमो के कुछ बड़े रणनीतिकार होटल जेएन पैलेस में ठहरेंगे। झामुमो ने गालूडीह रिसॉॅर्ट और होटल इगल के अलावा कुछ अन्य बड़े होटलों में भी कमरे बुक करवाये हैं। इसी तरह भाजपा ने होटल अनिंदिता, होटल एटमॉसफेयर समेत कुछ अन्य होटलों-लॉजों को बुक करवाया है। उप चुनाव को लेकर कई होटलों के तमाम कमरे-हॉल-लॉन आदि बुक कर लिये जाने से शादी-व्याह वाले कुछ वैसे परिवारों को परेशानी उठानी पड़ेगी, जो होटल को मैरेज डेस्टिनेशन बनाने के इच्छुक हैं। एक जानकारी के मुताबिक होटल जेएन पैलेस में चुनाव की अवधि में दो शादी समारोह होने थे। चुनाव में फुल बुकिंग के कारण अब वैसे दोनों परिवारों को समझा-बुझाकर एडवांस की रकम वापस कर बुकिंग कैंसिल की जा रही है। इतना ही नहीं, उप चुनाव में ज्यादातर रूम बुक हो जाने का असर पश्चिम बंगाल से घाटशिला घुमने आने वाले पर्यटकों पर भी पड़ना तय है। 14 नवंबर तक पर्यटकों को घाटशिला के वैसे होटलों-लॉजों में ही रूम मिल पायेगा, जो झामुमो और भाजपा की बुकिंग लिस्ट में शामिल होने से बचे हुए हैं।

    Share. Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Articleपहले एशेज टेस्ट में खेलने की संभावना कम: पैट कमिंस
    Next Article महुदा इंटर महाविद्यालय: एक शिक्षण संस्थान की बेबसी की कहानी
    shivam kumar

      Related Posts

      वेंटिलेटर पर है गुमला की एंबुलेंस व्यवस्था

      October 12, 2025

      जीवन रक्षा के साधनों में जब नैतिकता का अभाव हो जाता है, तब प्रगति की समूची इमारत ध्वस्त हो जाती है

      October 10, 2025

      बिहार में इस बार भी दलों की टेंशन बढ़ायेंगे बागी

      October 4, 2025
      Add A Comment
      Leave A Reply Cancel Reply

      Recent Posts
      • पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे अररिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव, कटवाया एनआर
      • नए आपराधिक कानून बनाएंगे भारत में दुनिया की सबसे आधुनिक न्याय प्रणाली : अमित शाह
      • इडी ने कफ सिरप मौत मामले में श्रीसन फार्मा के सात ठिकानों पर की छापेमारी
      • मंगोलिया के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के बीच कांग्रेस ने लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग दोहराई
      • बैंकाक से काठमांडू आए तीन भारतीयों के पास मिली 11 किलो ड्रग्स, एयरपोर्ट से गिरफ्तार
      Read ePaper

      City Edition

      Follow up on twitter
      Tweets by azad_sipahi
      Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
      © 2025 AzadSipahi. Designed by Microvalley Infotech Pvt Ltd.

      Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

      Go to mobile version