बरवाडीह (लातेहार)। बरवाडीह प्रखंड के गढ़वाटॉड मैदान में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण को लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य को रोक दिया और ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई।

ग्रामीण बोले— बिना जनसहमति के हो रहा निर्माण
ग्रामीणों ने कहा कि स्टेडियम निर्माण बिना जनसहमति और पारदर्शिता के किया जा रहा है तथा यह स्थल स्टेडियम के लिए उपयुक्त नहीं है। उनका कहना है कि इससे स्थानीय लोगों को आवागमन सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कई रास्ते निर्माण क्षेत्र में आने से बंद हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि प्रशासन पहले वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करे।

स्कूल और दुर्गा मंडप प्रभावित
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मैदान परिसर में स्थित सरकारी स्कूल भवन और दुर्गा मंडप को स्टेडियम की परिधि में शामिल कर दिया गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और धार्मिक आयोजनों पर असर पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से शिक्षण व धार्मिक संस्थानों के साथ छेड़छाड़ न करने की अपील की।

चेतावनी— नहीं मानी बात तो करेंगे आंदोलन
ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वे विकास कार्यों के विरोधी नहीं हैं, परंतु ऐसे कार्य जनता की सहमति और सुविधा को ध्यान में रखकर किए जाने चाहिए। उनका आरोप है कि पूर्व में कई बार आपत्तियाँ दर्ज कराने के बावजूद विभाग ने उनकी बातों की अनदेखी की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे वरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे और आंदोलन का रास्ता अपनाएँगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version