बोकारो। बोकारो जिला के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-बोकारो मुख्य मार्ग स्थित लुकैया सोनोत संथाल मोड़ के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार, इस हादसे में सलगांडीह निवासी रामचंद्र महतो (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लुकैया निवासी शिवलाल सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त दोनों अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी करके सड़क पार करने की तैयारी में थे। इसी दौरान गलत दिशा से तेज गति में आ रही बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटरवार लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामचंद्र महतो को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए शिवलाल सोरेन को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रांची-बोकारो मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया गया, जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाने की मांग की है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार, कसमार और जरीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version