सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता ने उपायुक्त से लगाई गुहार, संवेदक पर कार्रवाई की मांग
बरवाडीह (लातेहार)। बरवाडीह प्रखंड के क्षेत्र अंतर्गत पोखरी कला में क्षेत्रीय निर्माण विभाग (RCD) द्वारा सड़क निर्माण का कार्य करीब आठ माह पूर्व शुरू किया गया था।लेकिन बीते कई महीनों से यह कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। इस अधूरे सड़क निर्माण के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित दिख रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि यही सड़क छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख मार्ग है।जिससे होकर लोग छठ घाट तक पहुंचते हैं।
वर्तमान में सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि लोगों को नंगे पांव चलने में भी भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है।सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जिला प्रशासन से इस मुद्दे को संज्ञान में लेने की अपील की।उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो आगामी पर्व में श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से सड़क जल्द दुरुस्त कराने व संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।मौके पर सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता के साथ शंभू प्रजापति, संजय राम, विनय प्रसाद, लाल बिहारी साव, संपत भुइयां, राजेंद्र प्रसाद, जनार्दन प्रसाद और विनोद यादव उपस्थित थे।