सरायकेला। झारखंड की सरायकेला पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विशाल जामुदा, घनश्याम पूर्ति और शनि देवगम शामिल हैं।उन्होंने बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र के बेरगाडीह से 7-8 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने एक ट्रैक्टर डाला सहित चोरी कर लिया था। इस संबंध में वाहन मालिक के लिखित आवेदन पर 10 अक्टूबर को सरायकेला थाना में मामला दर्ज किया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केे नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। उसके बाद पुलिस की टीम ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर सबसे पहले विशाल जामुदा को राजनगर के भुरकुली गांव से गिरफ्तार किया और बाद में उसकी निशानदेही पर उसके दो सहयोगियों घनश्याम पूर्ति और शनि देवगम को पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों अपराधियों से गहन पूछताछ की गयी और उनकी निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त दो स्कूटी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी किया गया महिन्द्रा ट्रैक्टर पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बाण्डिया में छुपाकर रखा गया है। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को डाला सहित बरामद कर जब्त कर लिया। आरोपितों के पास से बरामद वस्तुओं में एक रेडमी मोबाइल फोन, एक विवो मोबाइल फोन, एक रेडमी प्रो मोबाइल, एक होंडा स्कूटी, एक टीवीएस स्कूटी और महिन्द्रा कंपनी का ट्रैक्टर शामिल है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

