रांची। छठ पूजा के मद्देनजर रांची से बिहार जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। हटिया-पटना, वंदे भारत, जनशताब्दी समेत कई ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं और लंबी वेटिंग लिस्ट बनी हुई है। रेलवे की तरफ से छठ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, लेकिन यात्रियों की मांग को पूरा करने में ये पर्याप्त नहीं साबित हो रही हैं। 26 अक्टूबर को रांची रेल डिविजन से पटना के लिए करीब आधा दर्जन ट्रेनें चलेंगी, लेकिन सभी में टिकट की किल्लत है। हटिया-पटना ट्रेन के स्लीपर क्लास में 99 वेटिंग, थर्ड एसी में 63 और टूएसी में 26 वेटिंग टिकट हैं। रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के चेयरकार में 58 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 13 वेटिंग है। जनशताब्दी में टूएस क्लास में 200 और चेयरकार में 37 वेटिंग टिकट हैं।

रांची-पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के स्लीपर में 71 वेटिंग, थर्ड एसी में 30 और टूएसी में 15 वेटिंग टिकट हैं। रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस के स्लीपर में 57, थर्ड एसी में 43 और टूएसी में 10 वेटिंग हैं। रांची-आरा ट्रेन में स्लीपर क्लास में 118 वेटिंग है, जबकि थर्ड एसी और टूएसी में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे। राउरकेला-जयनगर ट्रेन में स्लीपर क्लास की वेटिंग 142 और थर्ड एसी की 87 है। 25 अक्टूबर को चलने वाली स्पेशल ट्रेन में भी स्लीपर क्लास में 47 और थर्ड एसी में 11 वेटिंग टिकट हैं। टिकट न मिलने की वजह से यात्री अब बस और निजी वाहन से यात्रा करने के विकल्प तलाश रहे हैं। वहीं, रांची-पटना फ्लाइट के किराये में भी भारी वृद्धि हुई है, जो सामान्य दिनों की तुलना में दोगुना हो गया है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version