धनबाद। गोमो स्थित हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में प्रेम प्रसंग में हुई हत्या मामले में शनिवार को भी ग्रामीणों ने शव के साथ थाना गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे कपिल राय के शव को लेकर सैकड़ों महिला-पुरुष हरिहरपुर थाना पहुंच गए और थाने के मुख्य गेट पर शव रख कर मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपित परिवार वालों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं हरिहरपुर थाना के प्रभारी राहुल कुमार झा ने बताया कि मामले में आरोपित प्रेमिका के नाना गंगा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है, जल्द ही सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम अपनी प्रेमिका से मिलने गए शादीशुदा प्रेमी कपिल राय की हत्या धारधार हथियार से कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को शुक्रवार की देर रात प्रेमिका के ही घर से बरामद किया था।