पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो दिन से लापता महिला का शव शुक्रवार को गांव के पास जंगल से बरामद हुआ। मृतका की पहचान किताहातु टोला लातार गांव निवासी सुखमति लोहार के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुखमति लोहार मंगलवार को किसी काम से घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने जब उनकी खोजबीन शुरू की, तो शुक्रवार सुबह गांव के समीप जंगल में उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला। शव देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर टोंटो थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है।

डीएसपी बी टूटी ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह मामला जमीन विवाद या डायन-बिसाहा (जादू-टोना) से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version