पलामू। मनरेगा में विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार से लिखित परीक्षा शुरू हो गयी। दो पालियों में गिरिवर प्लस टू हाई स्कूल में परीक्षा आयोजित हुई। पहले दिन प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी और तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) पदों के लिए परीक्षा ली गयी। प्रथम पाली सुबह 10.30 बजे से 7 क्लासरूम में और द्वितीय पाली दोपहर 12.30 बजे से चार क्लासरूम में परीक्षा ली गयी।

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के लिए 264 एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, वहीं सहायक अभियंता के लिये 140 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। परीक्षा को लेकर स्कूल में पर्याप्त पुलिस और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी।

सदर और छत्तरपुर एसडीओ, सहायक समाहर्ता और डीआरडीए निदेशक लगातार परीक्षा की पूरी प्रणाली पर नज़र रखे हुए थे। दोपहर दो बजे सदर एसडीओ सुलोचना मीणा और छतरपुर एसडीओ ने परीक्षा सेंटर का निरीक्षण किया एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केन्द्राधीक्षक को जरूरी दिशा निर्देश दिया। शनिवार को कनीय अभियंता, लेखा सहायक और कंप्यूटर सहायक पदों के लिये परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इस परीक्षा का आयोजन झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संकल्प और नियुक्ति सेवा शर्त नियमों के अनुरूप किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version