रांची: एक ओर जहां पूरे देश में नोट बदलने को लेकर भागदौड़ मची है, वहीं नक्सली संगठन भी उससे परेशान हैं। उनकी रीढ़ ही टूट चुकी है। पुलिस विभाग के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि नोट बदलने की घोषणा के बाद से एक भी नक्सली कांड पूरे झारखंड में नहीं हुआ है। साथ ही छोटे-बड़े नक्सली भी क्षेत्र में हथियार छोड़कर नोट को बदलने में लगे हैं। बड़े नक्सलियों ने एलान किया है कि संगठन के लोग हथियार छोड़कर नोट पकड़ लें, ताकि जल्द से जल्द नोट बदला जा सके। तमाम नक्सली समेत छोटे-बड़े संगठन के उग्रवादी भी इसी काम में लगे हैं। सूत्रों के अनुसार नक्सली नोट बदलने में ग्रामीण की मदद ले रहे हैं। ग्रामीणों को नोट बदलने के लिए जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस सूचना के बाद स्पेशल ब्रांच की टीम भी इस संबंध में जांच कर रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सादे लिबास में पुलिस को तैनात किया गया है, ताकि वे आने वाले ग्रामीणों पर भी नजर रख सकें और उनका पीछा कर नक्सलियों तक पहुंचा जा सके या उनके पैसों को जब्त किया जा सके।
डीआइजी और ग्रामीण एसपी ने की बैठक
नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए डीआइजी और ग्रामीण एसपी ने गुरुवार को तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के डीएसपी व थानेदार के साथ बैठक की है। उक्त बैठक में प्लानिंग बनाकर नक्सलियों के पैसे व उनकी मदद करने वालों को पकड़ने का प्लान भी बनाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपने खबरियों को भी पूरी तरह मुस्तैद कर रखा है।