कावलून (हांगकांग): भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पुरुष स्टार समीर वर्मा ने शनिवार को यहां जारी योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
रियो ओलम्पिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाली सिंधु ने हांगकांग कोलोजियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी चेयुंग नगान यी को 21-14, 21-16 से मात देते हुए फाइनल का टिकट कटाया। यह मुकाबला 46 मिनट तक चला।
नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी को यह मुकाबला जीतने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और उन्होंने अपने विपक्षी को आसान मात दी। पूरे मैच में सिंधु ने नगान पर दबाव बनाए रखा। नगान ने क्वार्टर फाइनल मे भारत की सायना नेहवाल को हराया था।
पहले गेम में नगान कमजोर साबित हुई लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने पहले से बेहतर खेल दिखाया और कई बार सिंधु से आगे निकलने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं रहीं। फाइनल में उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा। यिंग ने एक और सेमीफाइनल में रियो ओलम्पिक और विश्व विजेता स्पेन की कारोलिना मारिन को कड़े मुकाबले में 21-17, 14-21, 21-16 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले, समीर ने तीसरे वरीय डेनमार्क के जान ओ जोगेर्नसेन को 21-19, 24-22 से हराया। यह इन दोनों के बीच पहला मैच था।
फाइनल में समीर का सामना स्थानीय खिलाड़ी नग का लोंग अंगुस से होगा। अंगुस ने पहले सेमीफाइनल में अपने ही देश के युन हू को 21-19, 21-7 से हराया। समीर और अंगुस के बीच इससे पहले दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ही बार समीर की जीत हुई है।