विशाखापत्तनम: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी इनिंग में तीन विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिये हैं। विराट कोहली (56) और अजिंक्य रहाणे (22) नॉटआउट लौटे। इससे पहले भारत की पहली इनिंग में 455 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 255 रन पर आउट हो गयी। पहली इनिंग में भारत को 200 रन की लीड मिली। अब तक उसकी कुल बढ़त 298 रन की हो गयी है।
दूसरी इनिंग में ऐसे गिरे भारत के विकेट
दूसरी इनिंग में भारत की शुरुआत बेकार रही और नौवें ओवर में ही टीम को पहला झटका मुरली विजय के रूप में लगा। वे 3 रन बनाकर ब्रॉड की बॉल पर आउट हो गये। इसके बाद अगला विकेट लोकेश राहुल का रहा। पहली इनिंग की तरह इस बार भी वे कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की बॉल पर आउट हो गये। तीसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा (1) का रहा। पुजारा को एंडरसन ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 40 रन था। इसके बाद विराट और रहाणे ने विकेट नहीं गिरने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 58* रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
भारत ने नहीं खिलाया फॉलोआॅन
इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली इनिंग में 255 रन पर निपट गयी और फॉलोआॅन बचाने से केवल 1 रन से दूर रह गयी, लेकिन भारत ने उसे फॉलोआॅन नहीं खिलाया। मैच के तीसरे दिन शनिवार सुबह इंग्लैंड ने कल के स्कोर 103/5 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 255 रन पर आॅलआउट हो गयी। इंग्लैंड के लिए पहली इनिंग में बेन स्टोक्स (70), जॉनी बेयरस्टॉ (53) और जो रूट (53) ने फिफ्टी लगायी। भारत के लिए आर. अश्विन ने 5 विकेट निकाले। आखिरी दो विकेट तो उन्होंने लगातार दो बॉल पर लिये। वहीं शमी, जडेजा, जयंत और उमेश को 1-1 विकेट मिला।
तीसरे दिन ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट
तीसरे दिन इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही। स्टोक्स और बेयरस्टॉ ने काफी संभल कर बैटिंग की। शनिवार को भारत को पहली सफलता उमेश यादव ने दिलायी। उन्होंने बेयरस्टॉ (53) को बोल्ड कर इंग्लैंड का छठा विकेट गिराया। दिन का दूसरा विकेट आर. अश्विन ने लिया। उन्होंने बेन स्टोक्स को 90.4 ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। स्टोक्स इस फैसले से संतुष्ट नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने रिव्यू कराया। इसमें भी वे आउट निकले। स्टोक्स 70 रन बना कर आउट हुए। आठवां विकेट जफर अंसारी का रहा। 95.1 ओवर में रवींद्र जडेजा ने उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने एक बार फिर इस डिसीजन को रिव्यू कराया, जिसमें अंसारी आउट निकले। नौवां और दसवां विकेट लगातार दो बॉल पर गिरा। 103 ओवर की चौथी बॉल पर अश्विन ने पहले स्टुअर्ट ब्रॉड (13) को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद अगली ही बॉल पर नये बैट्समैन के तौर पर आये जेम्स एंडरसन (0) को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। अश्विन के पास हैट्रिक चांस है, जिसे वे अगली इनिंग में पहली बॉल पर विकेट लेकर पूरा कर सकते हैं।
स्टोक्स-बेयरस्टॉ ने लगायी फिफ्टी
मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टॉ ने शानदार फिफ्टी लगायी। बेन स्टोक्स ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर की 8वीं फिफ्टी लगायी। वे 70 रन बना कर आउट हुए। इसमें उन्होंने 12 चौके लगाये। स्टोक्स ने 72.1 ओवर में एक रन लेकर अपने 50 रन पूरे किए। इसके लिए उन्होंने 108 बॉल खेलीं। कुछ देर बाद ही बेयरस्टॉ ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। उन्होंने 50 रन बनाने के लिए 137 बॉल खेलीं। ये बेयरस्टॉ के करियर की 12वीं फिफ्टी रही। बेयरस्टॉ 53 रन बना कर उमेश यादव की बॉल पर आउट हो गये। इस दौरान उन्होंने 5 चौके भी लगाये।
छठे विकेट के लिए अच्छी पार्टनरशिप
एक वक्त पर इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 80 रन हो गया था और टीम बड़ी मुसीबत में फंसी दिख रही थी, लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स और बेयरस्टॉ ने काफी संभलकर बैटिंग करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 44.1 ओवर में 110 रन की पार्टनरशिप हुई। ये पार्टनरशिप 78.3 ओवर में तब टूटी, जब उमेश यादव ने बेयरस्टॉ को बोल्ड कर दिया।
विराट के हाथ से छूट गया कैच
68.5 ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ को एक जीवनदान मिला। जब जयंत यादव की बॉल पर विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया। बेयरस्टॉ ने शॉर्ट मिडविकेट पर हवा में शॉट खेला, जहां फील्डिंग कर रहे कोहली इस कैच को लेने से चूक गये। उस वक्त बेयरस्टॉ 43 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
ऐसा था दूसरे दिन का खेल
मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली इनिंग में 455 रन बना कर आॅल आउट हो गयी। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 123 रन पर अपने 5 विकेट खो दिये थे।ी लीड