एडिलेड: गेंद से छेड़छाड़ के लिए दोषी पाए जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डूप्लेसी (नाबाद 118) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक लगाए, जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने नौ विकेट पर 259 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।
डूप्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका के पहले दिन-रात्रि टेस्ट में 259 रन पर पारी घोषित करने का साहसिक निर्णय लिया। हालांकि उस समय वह 164 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 118 रन बना चुके थे और आखिरी बल्लेबाज तबरेज शम्सी (नाबाद 18) के साथ अंतिम विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी कर चुके थे।
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने पारी घोषित कर शेष समय में आस्ट्रेलिया के कुछ विकेट चटकाने के उद्देश्य से यह जुआ खेला, लेकिन आस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा और मैट रेनशा ने बेहद संभलकर खेलते हुए टीम को 12 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 14 के स्कोर तक पहुंचा दिया। स्टम्प्स के समय ख्वाजा 39 गेंदों में तीन रन बनाकर और पदार्पण टेस्ट खेल रहे रेनशा 34 गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज पर थे।