श्रीनगर: कश्मीर के माछिल सेक्टर में आज नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने तीन भारतीय सैनिकों को मार डाला और उनमें से एक का शव क्षत विक्षत कर दिया। सेना ने आज यह जानकारी दी। नियंत्रण रेखा पर 29 अक्तूबर के बाद से भारतीय सैनिक का शव क्षत विक्षत करने की यह इस तरह की दूसरी घटना है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से यह हमला घात लगाकर किया गया।

सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा पर कार्रवाई में माछिल में तीन सैनिक शहीद। एक सैनिक का शव क्षत विक्षत मिला।’’ सेना ने कहा कि ‘‘इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version