जम्मू: नोटबंदी से इतिहास रचे जाने की बात पर जोर देते हुए भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई ने आज कहा कि भारत युग परिवर्तन के कगार पर है, क्योंकि देश को नई आजादी मिल रही है ।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सेठी ने आज यहां कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि इतिहास रचा जा रहा है और भारत युग परिवर्तन के कगार पर है ।’’ सेठी ने कहा, ‘‘यह :युग परिवर्तन: हजारों साल बाद हुआ है जब एक सोया हुआ देश जागा है और नई चेतना एवं आत्मा जागी है । आज के भारतीय भाग्यशाली हैं, क्योंकि वे नए भारत के निर्माण की प्रक्रिया में हिस्सा बन रहे हैं, जहां ईमानदारी ही जिंदगी की राह होगी ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत को नई आजादी मिल रही है । इस बार बेइमानी, बगैर सिद्धांतों के तौर-तरीके और देश के लिए बेरूखी से ।’’ सेठी ने कहा, ‘‘सिर्फ बड़े नोटों की बंदी नहीं हो रही, बल्कि सभी भारतीयों के दिलों में मजबूत इरादे भी पैदा हो रहे हैं कि वे देश के लिए जिएंगे और ईमानदारी से जिएंगे ।’’ उन्होंने कहा कि नया भारत स्थिर लोकतंत्र होगा जिसकी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और समाज के उच्च नैतिक मूल्य होंगे ।
गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते आठ नवंबर को 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट बंद करने का ऐलान किया था ।