नई दिल्ली:  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 500 एवं 1000 रुपए के नोटों का चलन बंद किए जाने पर आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि वह इस देश के आम लोगों का कितना ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों, छोटे दुकानदारों और गृहणियों के लिए अत्यंत अस्त व्यस्त करने वाली स्थिति पैदा हो गई है।

उन्होंने कहा, “असल अपराधी सर्राफा, रियल एस्टेट या विदेशों में छुपाकर रखे गए अपने काले धन से चिपक कर बैठे हुए हैं। बहुत बढ़िया श्रीमान मोदी।“ राहुल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के लिए प्रश्न: आखिर 1000 रुपए के नोट को 2000 रुपए के नोट से बदलने से कालेधन की जमाखोरी को बहुत मुश्किल बनाने में किस प्रकार मदद मिलेगी?’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version