हजारीबाग: स्थापना दिवस समारोह को लेकर सोमवार स्थानीय कर्जन स्टेडियम में गरीब कल्याण मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय तथा विशिष्ट अतिथि विधायक मनीष जयसवाल, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल एवं जिला परिषद की अध्यक्ष सुशीला देवी उपस्थित थीं। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड वर्षगांठ मना रहा है। इन सोलह वर्षों में राज्य ने कई उतार-चढाव देखे हैं। कुछ क्षेत्रों में अच्छी प्रगति हुई है, किंतु कुछ क्षेत्रों में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पायी है। राज्य के प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग के लिए समावेशी विकास की अवधारणा पर कार्य करना होगा। विकास का लाभ सभी लोगों को मिले, इसका ध्यान रखना होगा। समेकित विकास के लिए कृषि उद्योग, वाणिज्य सभी क्षेत्रों में समावेशी विकास के धारा को अपनाना होगा।
विकास के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी : जेपी
मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि झारखंड की प्रगति और विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। इससे राज्य विकासशील राज्यों की तरह प्रगति पथ पर अग्रसर हो सकेगा।
स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ: मनीष
विधायक मनीष जयसवाल ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। कहा कि आज पूरे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है। हजारीबाग में भी स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है। हमें इस अभियान को गति देते हुए संपूर्ण जिले को खुले में शौच से मुक्त करना है।
Previous Articleनिवेश से ही बदलेगी झारखंड के विकास की तस्वीर
Next Article संसद के सत्र के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति