मुंबई:  मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के जलवे बिखरने वाले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अब वेब सीरिज में पदार्पण करेंगे और ‘वीरू के फंडे’ शो में नजर आयेंगे। पंद्रह एपिसोड के इस धारावाहिक में सहवाग लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं का हंसी मजाक में समाधान करते नजर आयेंगे। सहवाग ने एक बयान में कहा, “वीरू के फंडे के जरिये मैं उस अनुभव को बाटूंगा जो मैने जीवन और क्रिकेट में अपने दोस्तों के साथ महसूस किया है। यह काफी मजेदार होगा। उम्मीद है कि उतना ही मजेदार होगा जितनी मेरी बल्लेबाजी रही है। जिंदगी की हर गुगली पर आपको एक सिक्सर इस शो में मिलेगा।’’

हर एपिसोड दो मिनट का होगा और सहवाग ‘चाय पे चर्चा’ प्रारूप में अपने दोस्तों को सलाह देंगे। वूक्लिप इंडिया के भारत प्रमुख विशाल माहेश्वरी ने कहा, “हमारा नया एपिसोड हर रोज अगले दस दिन तक प्रसारित होगा। हमें यकीन है कि सहवाग के मजाकिया लहजे से यह हिट होगा।“

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version