नई दिल्लीः इलेक्ट्रिक कार बनाने की ओर रुख करने के बाद देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक बस और छोटे वाणिज्यिक वाहन बाजार में अपनी दमदार मौजूदगी के लिए जबरदस्त योजना तैयार कर रही है। बस बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी अपनी दो इलेक्ट्रिक बसों का परीक्षण शिमला, चंडीगढ़ और गुवाहाटी जैसे शहरों में कर रही है। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि जल्द कुछ संभावित खरीदारों से उसका लेनदेन हो सकता है।
टाटा मोटर्स के प्रमुख (वाणिज्यिक वाहन कारोबार) गिरीश वाघ ने बताया कि जाहिर तौर पर टाटा मोटर्स के भीतर इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में काफी काम और गतिविधियां हो रही हैं। हम अपने वाहनों का परीक्षण कर रहे हैं ताकि वास्तविक प्रतिक्रिया मिल सके और हम यह सुनिश्चित कर सकें कि वे सभी जरूरतों को पूरा करने में समर्थ हैं। हमें विश्वास है कि हमारे पास 9 और 12 मीटर लंबी बसों का एक अच्छा प्रोफाइल है और हम इन बसों को बेचने के लिए ग्राहकों के पास जाएंगे।’
वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक बसों की बिक्री के लिए विभिन्न राज्य परिवहन निगमों और गैर-सरकारी खिलाडिय़ों के साथ बातचीत कर रही है। वाघ ने कहा, ‘हम कई वर्षों से विद्युतीकरण पर कार कर रहे हैं और हमारे कई उत्पाद अब तैयार हो चुके हैं। मैं बिक्री के लिए कोई अनुमान जाहिर नहीं करना चाहता लेकिन हम अपने संभावित ग्राहकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस संबंध में कुछ घोषणा करेंगे।’