नई दिल्ली: कृषि उत्पादों के कारोबार से जुड़ी कंपनी स्टैनबिक एग्रो (Stanbik Agro) के शेयरों ने आज शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है। बीएसई एसएमई (BSE SME) प्लेटफॉर्म पर कंपनी की लिस्टिंग ₹31.75 पर हुई, जो इसके आईपीओ इश्यू प्राइस ₹30 के मुकाबले लगभग 6% प्रीमियम को दर्शाता है। लिस्टिंग के चंद मिनटों बाद ही निवेशकों की भारी खरीदारी के चलते शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह ₹33.33 के स्तर पर पहुंच गया।
इस तरह, जिन भाग्यशाली निवेशकों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुए थे, उन्हें पहले ही दिन 11.10% का शानदार मुनाफा हो रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि ग्रे मार्केट में सुस्ती के बावजूद कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। ₹12.28 करोड़ का यह आईपीओ 12 से 16 दिसंबर के बीच खुला था, जिसे निवेशकों का औसत रिस्पॉन्स मिला था और यह कुल 1.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
कंपनी की वित्तीय सेहत काफी मजबूत है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर ₹3.74 करोड़ हो गया है, जबकि इसकी कुल आय में 98% की वार्षिक वृद्धि (CAGR) दर्ज की गई है। आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी नए रिटेल आउटलेट खोलने और अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। एग्रीकल्चर कमोडिटीज सेक्टर में कंपनी की बढ़ती पकड़ और लगभग कर्ज मुक्त बैलेंस शीट निवेशकों को आकर्षित कर रही है।

