जयनगर दरभंगा रेलखंड के सकरी स्टेशन पर शनिवार को उस समय अफरा- तफरी मच गई जब पैसेंजर ट्रेन में विस्फोटक की सूचना मिली। जयनगर से दरभंगा जानेवाली 55518 डाउन सवारी गाड़ी करीब ढाई बजे सकरी स्टेशन पहुंची।
इसी बीच किसी ने रेलवे के सुरक्षा बल को सूचना दी कि ट्रेन में उक्त सवारी गाड़ी में विस्फोटक है। फिर क्या था समस्तीपुर कंट्रोल रूम से सकरी स्टेशन अधीक्षक राजदेव पासवान को ट्रेन की जांच के लिए खाली कराने का निर्देश मिला। निर्देश मिलते ही स्टेशन में माइक से घोषणा शुरू कर दी गई।
जानकी पैसेंजर ट्रेन के सभी यात्री बोगी से नीचे आ जाए। जांच के बाद फिर खुलेगी। इसके बाद स्टेशन पर कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई। आरपीएफ,जीआरपी एवं सकरी थाना के जवानों ने सभी बोगी की गहन जांच की। जांच में कुछ भी आपत्ति जनक नहीं मिला।
सकरी के स्टेशन अधीक्षक राजदेव पासवान ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि ट्रेन में बिस्फोटक सामान है। यात्री को ट्रेन से उतारकर जांच कर ले। उसके बाद ट्रेन खोले। इसी के तहत ट्रेन को रोक कर जांच की गई है।मधुबनी एएसपी एके पांडे ने बताया कि मुजफ्फरपुर रेल एसपी बीएन झा ने सूचना दी की ट्रेन में विस्फोटक की सूचना है। दरभंगा से बम निरोधीदस्ता जा रहा है। तबतक विधि व्यवस्था को देखने के लिए सकरी थाना को तुरंत भेजा गया। हालांकि जांच में कुछ भी नहीं मिलने की सूचना है।