हजारीबाग में अवैध रूप से बालू की ढोलाई कर रहे 40 ट्रैक्टरों को पकड़ लिया गया. इन ट्रैक्टरों के साथ ही तीन दर्जन से भी अधिक 18 वर्ष से भी कम उम्र के बच्चों को बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने के जुर्म में पकड़ा गया है. ऐसा लगता है कि हजारीबाग में सदर एसडीओ के रूप में ज्वाइनिंग के बाद से आदित्य रंजन ने अवैध कारोबारियों को सबक सिखाने की ठान ली है. अवैध कारोबारियों के बीच एसडीओ का खौफ भी दिखने लगा है.
बता दें कि अवैध रूप से गिट्टी की ढुलाई को लेकर एसडीओ द्वारा की गई कार्रवाई अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज बुधवार को अवैध बालू की ढुलाई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने कटकमदाग थाना क्षेत्र के खपरियावां में बालू लदे 40 ट्रैक्टरों को पकड़ लिया. इनमें से कई वाहनों में न तो बालू के चालान हैं न ही वाहनों के पूर्ण कागजात हैं. साथ ही कई ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. एसडीओ की इस कार्रवाई से बालू व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया है.
हजारीबाग सदर एसडीओ आदित्य रंजन ने कहा कि बिना चालान के बालू ढोया जा रहा था. इस कार्रवाई में बालू लदा 40 ट्रैक्टर पकड़ लिया गया है. ये मामले माइनिंग के साथ-साथ ट्रैफिक का भी है. ये ट्रैक्टर 18 वर्ष से काफी कम उम्र के बच्चे चलाते पकड़े गए हैं. इन बच्चों के पास न तो लाइसेंस है और न ही इनके ट्रैक्टरों के नंबर प्लेट हैं.एसडीओ ने कहा कि हाल के दिनों में हजारीबाग में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. मुख्यत: इसी को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.