झारखंड के बोकारो में पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर चार अवैध कोयला कारोबारियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. इस दौराना एक अवैध कोयला कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. इस अभियान में पुलिस ने 100 बोरा अवैध कोयला और पांच बाईक जब्त कर लिया.
बता दें कि आईपीएस अधिकारी सुभाष चंद्र जाट इन दिनों बोकारो जिला के बेरमो में एसडीपीओ के पद पर योगदान दे रहे हैं. वह अवैध धंधेबाजों पर नकेल कसने का काम कर हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को अहले सुबह गुप्त सूचना पर आईएएल थाना क्षेत्र के कमलापुर में कोयला तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि मोटरसाइकल से अवैध रूप से ढोए जा रहे 100 बोरा कोयला बरामद किया गया जिसका वजन करीब ढाई टन है.
एसडीपीओ ने कहा कि कोयला चोर एक गैंग के रूप में कोयलों की चोरी कर ले जा रहे थे. उन्होंने कहा कि इस इलाके में जो कोयला चोर हैं उन्हें हम बता देना चाहते हैं कि वे चाहे जो भी हथकंडा अपना लें पुलिस उन्हें कोयलों की चोरी नहीं करने देगी. पुलिस पूरी तरह से कोयले की चोरी पर लगाम लगा देगी.