चारा घोटाला से जुड़े तीन मामलों में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. कांड संख्या ‘आरसी 38 ए 96’ में 313 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए लालू प्रसाद एक बार फिर पहुचे हैं. इससे पहले वो पेशी के लिए बुधवार शाम को ही रांची पहुंच गये थे.
चारा घोटाला से जुड़े इस मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसपी सिंह की अदालत में जारी है. मामला दुमका कोषागार से 3 करोड़ 71 लाख रूपयों के अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा चारा घोटाले से जुड़े मामले ‘आरसी 68 ए 96’ और ‘आरसी 64 ए 96’ में भी आज सुनवाई हुई.
सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अनंत कुमार वीज ने कहा कि ‘आरसी 38 ए 96’ चारा घोटाला से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि 313 के तहत अभियुक्त का बयान दर्ज किया जाता है. इसके तहत कोर्ट सवाल करता है और अभियुक्त सफाई में अपना बयान देता है. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला से जुड़े केसों में काफी लोगों की गवाही हो चुकी है. लालू प्रसाद के अतिरिक्त कुछ और अभियुक्त और सप्लायर ही बचे हुए हैं.