नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को आयकर विभाग ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। दरअसल, आयकर विभाग ने आप पार्टी से पूछा है कि 30.67 करोड़ रूपए की राशि आपसे क्यों ना वसूली जाएं। इसके जवाब में आप पार्टी ने आयकर विभाग को कहा है कि हमारा चंदा पवित्र और सही है तथा हमारे प्रति विभाग की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई है।
इसके बारे में आप पार्टी ने बताया है कि आयकर विभाग का यह नोटिस गलत और आधारहीन है। इसके आगे पार्टी ने बताया है कि हमारा पूरा चंदा पारदर्शी हैं तथा इसके आगे पार्टी ने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी पार्टी के चंदें को आयकर विभाग के द्वारा गैरकानूनी ठहराया गया है। इसके आगे आपको बता दें कि आयकर विभाग ने आप पार्टी को अपना मत रखने के लिए 7 दिसंबर तक का समय दिया है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आयकर विभाग ने मई महीने में आप को नोटिस भेजा था और पूछा था कि बही खाते में कथित जालसाजी और उसको मिले चंदे पर जानबूझकर कर नहीं चुकाया गया है। जिसके लिए आप पर मुकदमा क्यों नहीं चलना चाहिा।
दरअसल, आपको बता दें कि आयकर विभाग ने पार्टी पर साल 2014-15 के लिए मिले चंदे पर सही और वास्तविक योगदान रिपोर्ट नहीं देने का भी आरोप लगाया है। इसके आगे आयकर विभाग ने कहा है कि उन्होंने साल भर जांच की है तब इस अवधि में 30.08 करोड़ रूपये का चंदा मिलने का पता चला है।
आपको बता दें कि इस नोटिस में आयकर विभाग ने कहा है कि विभाग आप पार्टी पर कानूनों के अंतर्गत धारा 277 ए (सत्यापन में फर्जी तथ्य) और धारा 276 सी (जानबूझकर कर देने से बचने) के अन्तर्गत अदालत में अभियोजन की शिकायत दालिख करवाना चाहता है।