कोलकाता : शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला अब श्रीलंका के साथ होने वाला है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है जिसका असर टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है।
बता दें की भारत-श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचो का सीरीज गुरुवार से शुरू हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारती टीम के तैयारियों में खलल हुई है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयारी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम के अभ्यास में बारिश ने दखल दे दी।
बारिश के कारण खिलाड़ियों को अपना अभ्यास वहीं रद्द करना पड़ा है। इसकी जानकारी देते हुए भारतीय टीम के प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि बारिश के मौसम के कारण टीम के अभ्यास को रद्द कर दिया गया है, टीम अब अपने होटल में ही रहेगी।
इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होगी, इसके बाद ही मौसम साफ होगा, ऐसे में बारिश के कारण मैच पर भी असर हो सकता है।