गुजरात। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी ने आज अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 28 उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है। इसके साथ ही गुजरात चुनाव के पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।
बीजेपी ने पहले 70 नामों की पहली और 36 नामों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। तीसरी लिस्ट में 28 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया था। लेकिन पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के पत्ते पूरे नहीं खोले थे।
अब चौथी लिस्ट जारी कर पार्टी ने पहले चरण के सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि पहले चरण के नामांकन की आज आखिरी तारीख है।
9 दिसंबर को 89 सींटों पर मतदान होगा। इस बार बीजेपी ने पीयूष देसाई को फिर से नवसारी सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं इससे पहले जब-जब बीजेपी ने नामों का ऐलान किया था तो टिकट बंटवारे को लेकर काफी बवाल मचा था। वहीं कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोलने शुरु कर दिए हैं। कांग्रेस ने भी आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।