आरजेडी के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर होने वाली कयासबाजी पर विराम लग गया है. लगातार 10वीं बार लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. लालू को 2020 तक के लिए पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया है. पटना में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुले अधिवेशन में इसका ऐलान किया गया.
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में आरजेडी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और सीनियर लीडर जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद के निर्विरोध निर्वाचन की अधिकारिक घोषणा कर उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा. लालू की 10वीं बार पार्टी अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी के बाद तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.
राबड़ी ने दिया गुलदस्ता
लालू की ताजपोशी के बाद उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें गुलदस्ता देकर बधाई दी. तो वहीं लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने उन्हें तुलसी का पौधा दिया.
छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लालू प्रसाद को बधाई देते हुए लिखा, “आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर आदरणीय लालू प्रसाद जी को 10वीं बार निर्विरोध निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई.”