बिहार के गोपालगंज में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 6 लोगों की जहां घटनास्थल पर मौत हो गयी है, वही इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रुप से झुलस गया. घटना भोरे थानाक्षेत्र के कल्याणपुर गाव की है. मृतकों में सभी ऑर्केस्ट्रा कर्मी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि भोरे में किसी समारोह में शामिल होने में लाइट ट्रैक्टर पर ऑर्केस्ट्रा का मंच तैयार किया गया था. यह मंच इस कदर ऊंचा था कि काफी नीचे तक लटक रहे हाइटेंशन तार की चपेट में लोग आ गए, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है.

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही हथुआ एसडीओ प्रमोद राम सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर निकल गए हैं.

मृतकों में एक कि पहचान रवि पाल के रूप में हुई है. वह भोरे के कल्याणपुर निवासी सुशील पाल का बेटा है. सभी मृतक गाव में अखाड़ा में भाग लेने के लिए जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version