राजधानी पटना के बाढ़ इलाके में बम फटने से एक अपराधी की मौत हो गई है जबकि एक अन्य बुरी तरह जख्मी हो गया. यह घटना मोकामा थाना के कन्हाईपुर क्षेत्र की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए टाल इलाके में बम बना रहे थे. इसी दौरान बम विस्फोट कर गया.पुलिस ने घटनास्थल से बम बनाने का सामान बरामद किया है.

समाचार लिखे जाने तक पुलिस अपराधी की पहचान में जुटी है. वहीँ घटनास्थल से बम बनाने का सामान बरामद किया गया है. इस बाबत एएसपी मनोज तिवारी ने मीडिया को बताया कि ‘अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बम बना रहे थे तभी ब्लास्ट हो गया. एक अपराधी की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है. दोनों की पहचान की जा रही है.’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version