चंडीगढ़ : बॉलीवुड अभिनेत्री और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर चंडीगढ़ रेप केस पर ऐसा बयान दिया है, जिससे वह विवादों में आ सकती हैं. किरण खेर ने पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुए रेप केस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस अॅाटो में तीन लोग पहले से बैठे हुए थे उसपर उस युवती को नहीं बैठना चाहिए था. किरण खेर ने कहा कि लड़कियों को अपनी सुरक्षा का खुद भी ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मैं भी जब टैक्सी से कहीं जाती थी तो साथ आने वाले को उस टैक्सी का नंबर नोट करवा देती थी. इसलिए पुलिस चाहे कितनी भी एक्टिव हो लड़कियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद ही रखना होगा, तभी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.

किरण खेर के बयान की तीखी निंदा करते हुए पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि उन्होंने ऐसा बयान दिया कैसे? ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने एक गंभीर विषय को बहुत हल्के में लिया. उन्हें यह बताना चाहिए कि वे चंडीगढ़ को महिलाओं के लिए सुरक्षित कैसे बना रही हैं, तो वे इसके विपरीत बयान दे रही हैं.गौरतलब है कि पिछले दिनों एक लड़की के साथ अॅाटो रिक्शा चालक और दो अन्य लोगों ने गैंगरेप किया था. दुर्घटना के वक्त लड़की शार्टहैंड की क्लास करके वापस लौट रही थी. अॅाटो चालक का नाम मोहम्मद इरफान है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने गिरफ्तारी के बाद जेल में अपनी जान देने की कोशिश में कांच के टुकड़े से अपने पेट पर हमला किया. उसे अस्पताल में भरती करा दिया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version