बोकारो : जिले के चास थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से एक बच्चे और महिला की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में एक शख्स के दबे होने की आशंका है. घटना पुरूलिया रोड स्थित धर्मशाला के समीप की है. बताया जा रहा है कि बचाव कार्य जारी है. उधर सूचना मिलते ही मौके पर कई अधिकारी पहुंच चुके हैं. घटनास्थल पर डीसी व एसपी पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां लोहे का काम किया जाता था. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही भीड़ जमा हो गयी है. गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. फैक्टरी में लोहा काटने का काम किया जाता था और इसकी दीवार 12 फीट ऊंची थी. यहां पवन मांझी नाम का शख्स किराये के मकान में रहता था. मंगलवार को पवन मांझी की बेटी लक्ष्मी और मकान मालकिन फूलकुमारी दीवार के सामने खड़ा थी. इसी बीच अचानक फैक्ट्री की 12 फीट ऊंची दीवार ढह गयी और उसके नीचे लक्ष्मी और फूलकुमारी की मौत हो गयी