धनबाद (झारखंड)। यहां के जोगता थाना क्षेत्र स्थित टाटा- भेलाटांड़ काली मंदिर के समीप मेन रोड पर गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने राजेश महतो नामक युवक को गोली मार दी। आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे बोकारो जेनरल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक से आए थे हमलावर…

– स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने राजेश को गोली मारी। तीनों हमलवरों ने अपने चेहरे को ढ़ंक रखा था।

– मृतक टाटा सिजुआ छह नंबर बस्ती का रहने वाला था। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए। मृतक केबल कनेक्शन के साथ-साथ पीएफ व बैंक से लोन दिलाने का काम करता था।

– घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version