जमशेदपुर के सिदगोड़ा में जल्द वीमेन्स यूनिवर्सिटी बनेगी. इसके लिए पहले ही जगह को चिन्हित कर लिया गया है. सीएम रघुवर दास ने रांची रवाना होने से पहले जमशेदपुर स्थित सर्किट हाउस में ये बातें कहीं.

सीएम ने कहा कि इस सिलसिले में जिले के डीसी अमित कुमार को दो दिनों के भीतर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दे दिया गया है और इस संबंध में 18 दिसंबर को दिल्ली में एक बैठक भी होने वाली है. विश्वविद्यालय के निर्माण में 55 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. जिसके लिए दो तिहाई रकम अर्थात 33 करोड़ रुपये केंद्र और एक तिहाई, 22 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी.

सर्किट हाउस पहुंचने से पहले सीएम ने सिदगोड़ा के दो मुहानी स्थित राज्य परिवहन विभाग और अन्य स्थानों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार आनेवाले दिनों में पर्यटन के क्षेत्र में 2000 करोड़ का निवेश करेगी. अकेले ईंटखोरी में पर्यटन को लेकर 500 करोड़ के निवेश की योजना बनाई जा रही है.

सीएम के मुताबिक सिदगोड़ा स्थित राज्य परिवहन विभाग के परिसर में बड़ा मार्केट कॉमप्लैक्स बनेगा. इससे पहले उन्होंने एग्रीको बस पड़ाव का भी जायजा लिया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version