रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों से कहा है कि विकास का ऐसा खाका तैयार करें कि लोगों का जीवन स्तर सुधरे. गांवों में इतना विकास हो जाये, लोगों के लिए रोजगार के इतने उपलब्ध हो जायें कि कोई भी गरीब बीपीएल कार्ड के भरोसे न रहे. हमारे झारखंड के गांव के लोग बीपीएल कार्ड लेने से इन्कार कर दें. इसके लिए अधिकारियों को गांवों में जाना होगा. गांव को ध्यान में रखकर विकास परियोजनाएं तैयार करनी होगी.
उन्होंने कहा कि हर अधिकारी शनिवार या रविवार को किसी न किसी गांव का दौरा जरूर करें. गांवों में विकास की रफ्तार तेज करें. गांव के लोगों को स्वावलंबी बनाएं. उन्होंने कहा कि 3 साल में झारखंड सरकार कई मामलों में टॉप-3 में शामिल हुई है. यह राज्य के अधिकारियों की मेहनत के दम पर ही संभव हो पाया है. इस विकास की गति को रफ्तार देने की जरूरत है.मुख्यमंत्री श्री दास बुधवार को राजधानी में झारखंड राज्य विकास परिषद की बैठक में बोल रहे थे. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि सचिव अपने विभाग तक ही सीमित न रहें. यदि लगे, तो दूसरे विभागों को भी सलाह दें. 1-1 साल का टार्गेट बनायें. उसी रोडमैप पर चलें. हर 3 महीने में अपने काम का आकलन करें. देखें कि काम कहां तक पहुंचा. डेवलपमेंट को डिलीवरी में बदलें.