पश्चिम चंपारण के बेतिया राज के हजारी पशु मेला ग्राउंड से अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों ने जमकर पथराव किया. पथराव में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जवाब में पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी और अतिक्रमणकारियों को दूर खदेड़ दिया.
प्रशासन की तैयारी के आगे अतिक्रमणकारियों का विरोध काम नहीं आया. भारी संख्या में महिला-पुरूष जवानों के अलापे दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की मुस्तैद थे. देखते ही देखते हजारी पशु मेला ग्राउंड में अतिक्रमित मकानों को जमींदोज कर दिया गया.
सबसे पहले ठेकेदार विनोद गिरी के घर पर पहला बुलडोजर चला. अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमण हटाने का काम करीब दो बजे दिन से शुरू हुआ और करीब तीन घंटे तक चलता रहा. इस दौरान 12 से ज्यादा घरोें को तोड़ दिया गया.
अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशिक्षु आईएएस लोकेश कुमार मिश्र, एसडीएम सुनील कुमार, बेतिया राज प्रबंधक मृत्युंजय कुमार , एसडीपीओ संजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, रमेश चन्द्र उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद थे.