झारखंड के जमशेदपुर जिले में ‘माता पद्मावती सम्मान समिति’ के तत्वाधान में अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी फिल्म ‘पद्मावती’ पर बैन लगाने की मांग को लेकर एक विशाल विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गई.
यह रैली जमशेदपुर जिला मुख्यालय तक निकाली गई थी. बता दें कि इससे पहले भी समिति द्वारा अलग अलग तरीके से प्रदर्शन के माध्यम फिल्म पद्मावती का विरोध जताया जा चुका है.
माता पद्मावती सम्मान समिति के संयोजक समरेश सिंह ने कहा कि उनके द्वारा विशाल प्रदर्शन रैली साकची आम बागन मैदान से निकाली गई, जो जिला मुख्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन में तब्दील हो गई.
समिति के संयोजक समरेश सिंह ने इस रैली की अध्यक्षता की. इस दौरान समरेश सिंह ने कहा कि फिल्म पद्मावती में भारतीय संस्कृति से छेड़छाड़ की गई है. उनका कहना है कि पद्मावती के चरित्र को इस फिल में गलत तरीके से दर्शाया गया है जबकि वास्तविकता से उसका कोई लेना देना ही नहीं है.माता पद्मावती सम्मान समिति के संयोजक ने कहा कि देश की कई राज्यों में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है. झारखंड में भी इस फिल्म पर बैन लगाया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो बलपूर्वक इस फिल्म को यहां लगने नहीं दिया जाएगा.