जमशेदपुर में टाटा प्रबंधन द्वारा टीएमएच अस्पताल में मरीजों की भर्ती शुल्क बढ़ाए जाने पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष राज कुमार के नेतृत्व में हजारों लोगों ने विरोध किया. इस दौरान बिष्टुपुर से एक विशाल रैली निकाल कर टाटा कंपनी के मेन गेट को जाम कर दिया गया. हजारों लोग टाटा कंपनी के मेन गेट को जाम कर वहां बैठ गए. लोग टाटा प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
भीड़ को देखते हुए टाटा कंपनी के मेन गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मालूम हो कि लोगों की इस मांग का झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष ने समर्थन किया है. टाटा प्रबंधन द्वारा टीएमएच में मरीजों की भर्ती को लेकर शुल्क बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री भी काफी गम्भीर हैं. मगर टाटा प्रबंधन ने लोगों की इस मांग पर अब तक विचार नहीं किया है. प्रबंधन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है.
जिला परिषद अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि हमलोगों ने टाटा कंपनी के मेन गेट को जाम कर दिया है. अब जबतक हमलोगों की मांग पूरी नहीं की जाती तबतक हमलोग यहां से नहीं हटेंगे.