नई दिल्ली : भारी प्रदूषण की मार झेल रही देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए कोई ठोस उपाय हो या न हो, लेकिन इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच की जंग तेज होती जा रहा है। इस क्रम में केजरीवाल ने एक बार फिर से उपराज्यपाल अनिल बैजल पर सरकार के कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
उपराज्यपाल के साथ विवादों को लेकर बुधवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि शिक्षकों से संबंधित फाइलें शिक्षा मंत्री से क्यों छिपाई जा रही हैं, इस तरह शिक्षा मंत्री स्कूलों को कैसे चलाएं? बता दें कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी आरोप लगाते हुए कहा था कि शिक्षकों और प्रिंसिपल को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे जाने वाले प्रस्ताव से संबंधित फाइल को उन्हें नहीं दिखाया गया।
हालांकि इन आरोपों को खारिज करते हुए उपराज्यपाल बैजल ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि किसने उपमुख्यमंत्री से कहा कि उपराज्यपाल के कार्यालय ने ‘शिक्षकों से संबंधित फाइल’ को प्रभारी मंत्री को न दिखाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित फाइल सिसोदिया को सौंपे गए थे।